वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब भोपाल की जगह जबलपुर से होगी संचालित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Jabalpur vande bharat schedule वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल में हुआ बदलाव, रेलवे ने शेड्यूल के साथ गाड़ी के नंबर में भी किया बदलाव
Jabalpur vande bharat schedule
Jabalpur vande bharat schedule: जबलपुर। मध्य प्रदेश को 27 जून को दो और नई वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन से इन दोनों ट्रेनों के हरि झंडी दिखाएंगे। ये दोनों ट्रेन जबलपुर- इंदौर तक चलनी है। हाल ही में वंदे भारत का शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। रेलवे ने शेड्यूल के साथ गाड़ी के नंबर में भी बदलाव किया गया है।
Jabalpur vande bharat schedule: रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल के साथ गाड़ी के नंबर में भी बदलाव किया है। जिसमें बताया गया कि अब वंदे भारत ट्रेन भोपाल की जगह जबलपुर से संचालित होगी। जबलपुर से ट्रेन नं- 20174 सुबह 6 बजे रवाना होगी जो सुबह 10.35 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद रानी कमलापति से ट्रेन नं 20173 शाम 7 बजे रवाना होगी जो कि रात 11.35 पर जबलपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- मालव्य राजयोग बनने से इन 5 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, धन के दाता शुक्र ग्रह की रहेगी असीम कृपा

Facebook



