CJ Ravi Malimath Retirement: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ आज हो रहे रिटायर.. दी जाएगी विदाई, जस्टिस शील नागू होंगे एक्टिंग सीजे
चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के रिटायर होने पर उनकी जगह जस्टिस शीलू नाग को मुख्य न्यायधीश का प्रभार सौंपा गया हैं। वे पूर्णकालिक सीजे की नियुक्ति तक प्रभारी चीफ जस्टिस के तौर पर काम करेंगे।
CJ Jabalpur Ravi Malimath Retirement
जबलपुर: मध्यप्रदेश (जबलपुर) हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर आज उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। (CJ Jabalpur Ravi Malimath Retirement) यह फेयरवेल कार्यक्रम जबलपुर हाईकोर्ट परिसर के क्रमांक एक पर रखा गया हैं। समारोह तीन बजे शुरू होगा जिसमें हाईकोर्ट के अन्य जजों के अलावा बड़ी संख्या में बार काउंसिल के सदस्य, न्याय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
Jabalpur High Court Latest News
शीलू नाग संभालेंगे प्रभार
चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के रिटायर होने पर उनकी जगह जस्टिस शीलू नाग को मुख्य न्यायधीश का प्रभार सौंपा गया हैं। वे पूर्णकालिक सीजे की नियुक्ति तक प्रभारी चीफ जस्टिस के तौर पर काम करेंगे। शीलू नाग का शपथ ग्रहण कल आयोजित होगा।

Facebook



