Drunk Man Viral Video: शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लेटा, बस में मचाया हंगामा, घंटों जाम के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लेटा, बस में मचाया हंगामा...Drunk Man Viral Video: High voltage drama of a drunken youth

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:43 PM IST

Drunk Man Viral Video | image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • चौराहे पर शराबी युवक ने मचाया हंगामा,
  • लोगों को घंटों रही परेशानी,
  • सड़क पर लेटा, बस में मचाया बवाल,

जबलपुर: Drunk Man Viral Video:  जबलपुर के पाटन इलाके में स्थित सिविल कोर्ट चौराहे पर एक शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हो गए। युवक का यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कई घंटों तक जारी रहा और इससे चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।

Read More : Teacher Murder Case: शादी के नाम पर बुलाया, फिर मार डाला, अनिरुद्धाचार्य महाराज की वायरल वीडियो से शुरू हुई थी शिक्षक इंद्र तिवारी मर्डर केस की पूरी कहानी

Drunk Man Viral Video:  जानकारी के अनुसार नशे में धुत युवक ने सड़कों पर वाहनों के बीच लेटना शुरू कर दिया और कभी बस में चढ़कर यात्रियों से अभद्रता करने लगा। युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते आसपास के लोग भयभीत हो गए और भारी जाम की स्थिति बनने लगी।

Read More : Extramarital Affair Murder: आधी रात अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लेकिन हो गया ये बड़ा कांड, मामला जानकर पुलिस में रह गई दंग

Drunk Man Viral Video:  इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को नियंत्रित कर थाने ले गई। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से आया है। पुलिस उसकी पहचान और घटना की सच्चाई जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

जबलपुर में नशे में धुत युवक ने कैसे किया हंगामा?

जबलपुर के पाटन इलाके में एक नशे में धुत युवक ने सिविल कोर्ट चौराहे पर वाहनों के बीच लेटकर और बस में चढ़कर यात्रियों से अभद्रता की, जिससे भारी जाम और डर का माहौल बन गया।

जबलपुर के पाटन इलाके में नशे में युवक द्वारा किए गए हंगामे की पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया और थाने लेकर गई। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

क्या नशे में युवक का हंगामा जबलपुर में ट्रैफिक प्रभावित हुआ?

हाँ, युवक के हंगामे के कारण सिविल कोर्ट चौराहे पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया और राहगीरों तथा वाहन चालकों को परेशानी हुई।

नशे में धुत युवक की पहचान क्यों नहीं हो पाई है?

पुलिस अभी युवक से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी पहचान और घटना के पीछे की सच्चाई पता चल सके।

ऐसे मामलों में पुलिस कैसे प्रतिक्रिया देती है?

ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करती है, आरोपी को थाने लेकर जाकर जांच करती है और जरूरी कार्रवाई करती है।