Extramarital Affair Murder: आधी रात अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लेकिन हो गया ये बड़ा कांड, मामला जानकर पुलिस में रह गई दंग

आधी रात अपने शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लेकिन हो गया ये बड़ा कांड...Extramarital Affair Murder: The lover had come to

Extramarital Affair Murder | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पति ने पकड़ा रंगे हाथों,
  • पत्नी ने रची खौफनाक साजिश,
  • प्रेमिका ने ही प्रेमी को मरवा दिया,

विदिशा: Extramarital Affair Murder:  विदिशा जिले के ग्राम बाला बरखेड़ा में 28 जून की रात हुए युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय हल्के अहिरवार के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह रही कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही अपने पति के साथ मिलकर की थी।

Read More :  जादू-टोने के नाम पर ठगी! पूजा के बहाने घर में घुसे, कमरे में बिठाया फिर अलमारी से उड़ाए लाखों के गहने

Extramarital Affair Murder:  मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात हल्के अपनी प्रेमिका रश्मि से मिलने उसके घर गया था। तभी रश्मि का पति संतोष अचानक वहां आ पहुंचा। दोनों को साथ देखकर विवाद की स्थिति बन गई। उस दौरान रश्मि ने अपना बचाव करने के लिए पूरा दोष हल्के पर मढ़ दिया। झगड़े के दौरान रश्मि ने हल्के के पैर पकड़ लिए और संतोष ने तौलिए से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से संतोष ने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी।

Read More : MP BJP President Election: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बजी चुनावी घंटी, 1 जुलाई को दाखिल होंगे नामांकन और इस दिन होगा रिजल्ट का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Extramarital Affair Murder:  जब करारिया पुलिस मौके पर पहुंची तो हल्के का शव जमीन पर पड़ा मिला। उसकी नाक से खून बह रहा था और गले पर नाखूनों के निशान थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब रश्मि से पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। रश्मि दो बच्चों की मां है और मृतक के साथ उसके लंबे समय से प्रेम संबंध थे।

Read More : विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, इन दो कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द, सामने आई बड़ी वजह

Extramarital Affair Murder:  रश्मि के पति संतोष को दोनों पर पहले से ही शक था और वह जानबूझकर उस रात घर देर से लौटा था जिससे दोनों को रंगे हाथों पकड़ सके। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध हत्या तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

विदिशा जिले में हुई "हत्या" का मुख्य कारण क्या था?

युवक हल्के अहिरवार की "हत्या" उसकी प्रेमिका रश्मि और उसके पति संतोष द्वारा आपसी संबंधों के चलते की गई। घटना का कारण अवैध संबंध और शक की भावना रही।

इस "हत्या" में कौन-कौन आरोपी हैं?

मृतक की प्रेमिका रश्मि और उसका पति संतोष इस "हत्या" के मुख्य आरोपी हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

"हत्या" को किस तरीके से अंजाम दिया गया?

रश्मि ने हल्के अहिरवार के पैर पकड़ लिए और उसके पति संतोष ने तौलिए से गला घोंटकर उसकी "हत्या" कर दी।

क्या यह मामला "एससी/एसटी एक्ट" के तहत भी दर्ज किया गया है?

हां, पुलिस ने "हत्या" के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत भी मामला पंजीबद्ध किया है क्योंकि मृतक अनुसूचित जाति से था।

"हत्या" के बाद पुलिस को कैसे जानकारी मिली?

हत्या के बाद आरोपी संतोष ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की और सच उजागर हुआ।