Fake MBBS Doctor: फर्जी डॉक्यूमेंट पर MBBS कर बना डॉक्टर, अफसर की मां की मौत ने खोली पोल, जानिए कैसे हुआ खुलासा

फर्जी डॉक्यूमेंट पर MBBS कर बना डॉक्टर, अफसर की मां की मौत ने खोली पोल..Fake MBBS Doctor: Became a doctor by doing MBBS on fake documents

Fake MBBS Doctor: फर्जी डॉक्यूमेंट पर MBBS कर बना डॉक्टर, अफसर की मां की मौत ने खोली पोल, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Fake MBBS Doctor | Image Source | IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: June 27, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: June 27, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी दस्तावेज़ों पर MBBS कर बना डॉक्टर,
  • जबलपुर में बड़ा खुलासा,
  • गिरफ्तारी पर इनाम घोषित,

जबलपुर: Fake MBBS Doctor: आरक्षण का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एमबीबीएस कर डॉक्टर बने सत्येंद्र केवट को गिरफ्तार करने के लिए जबलपुर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस डॉक्टर को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने 4000 रुपए का इनाम घोषित किया है।

Read More : Raja Raghuvanshi Girlfriend: सोनम से ज्यादा खूबसूरत थी राजा रघुवंशी की प्रेमिका, भाई सचिन की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले कई राज़

Fake MBBS Doctor: जबलपुर के मार्बल सिटी अस्पताल में पदस्थ सत्येंद्र केवट अपने एक दोस्त बृजराज उइके के नाम से नौकरी कर रहा था। सत्येंद्र ने बृजराज उइके के दस्तावेज लेकर सभी कागजातों में फर्जी तरीके से अपनी फोटो लगवाकर एसटी कोटे का जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागजात तैयार करवाए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने आरक्षण का लाभ लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई की और मार्बल सिटी अस्पताल में डॉक्टर की नौकरी प्राप्त की।

 ⁠

Read More : Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप, सोनम पर परिवार का सनसनीखेज खुलासा

Fake MBBS Doctor: इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक रेलवे अधिकारी की मां की इलाज के दौरान मार्बल सिटी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद जब रेलवे अधिकारी ने डॉक्टर से मिलने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें डॉक्टर से मिलने नहीं दिया। संदेह होने पर जब अधिकारी ने बृजराज उइके का पता लगाया तो वह कटनी में रहने वाला एक पेंटर निकला। इसके बाद रेलवे अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत जबलपुर पुलिस से की। तब से पुलिस फर्जी दस्तावेजों पर डॉक्टर बने सत्येंद्र केवट की तलाश कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।