Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Viral Video: जबलपुर। पतियों पर पत्नियों की प्रताड़ना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जबलपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां आनंद दुबे नाम के एक शख्स ने वीडियो जारी कर अपनी पत्नि पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पति ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि उसकी पत्नि ने शादी के बाद से उसे परेशान कर रखा है और अब उसका जीना दुश्वार हो गया है। वीडियो में पति आनंद दुबे ने अपनी नौकरी और घर-बार छोड़ कहीं चले जाने की बात की है और ये भी चेतावनी दी है कि अगर उसे तलाशा गया तो उसकी लाश मिलेगी।
इधर, पति आनंद दुबे का वीडियो वायरल होते ही उसकी पत्नि भी घर छोड़कर लापता हो गई है। आधारताल थाना पुलिस ने पति और पत्नि दोनों की अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।