Jabalpur News: खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी पर गिरी गाज, फर्जी धान खरीदी मामले में प्रमुख सचिव ने किया सस्पेंड

Jabalpur News: खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी पर गिरी गाज, फर्जी धान खरीदी मामले में प्रमुख सचिव ने किया सस्पेंड

Jabalpur News: खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी पर गिरी गाज, फर्जी धान खरीदी मामले में प्रमुख सचिव ने किया सस्पेंड

Jabalpur News

Modified Date: December 27, 2023 / 12:21 pm IST
Published Date: December 27, 2023 12:21 pm IST

जबलपुर।Jabalpur News: जबलपुर में धान खरीदी में हुई अनियमितताओं में जिले के खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी पर जांच की गाज गिरी है और ज़िला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी कमलेश तांडेकर को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल जबलपुर जिले में धान खरीदी के दौरान फर्जीवाड़ा की बात सामने आई थी जहां उपार्जन केन्द्र स्वीकृत ना होने पर भी वेयर हाउस संचालकों द्वारा अधिकारियों की सांठ गांठ से धड्डले से धान की खरीदी कर हजारों क्विंटल धान का स्टॉक भी कर लिया गया था।

Read More: Shajapur News: नई गाइडलाइन से डीजे संचालकों की मुसीबत बढ़ी, अपनी इन मांगों को लेकर प्रदेश भर के डीजे संचालक देंगे धरना

मामले की शिकायत मिलने पर भोपाल के नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने संज्ञान लेते हुए भोपाल से 20 सदस्यीय टीम जबलपुर भेजी थी और तीन दिनों की जांच के बाद टीम ने जो रिपोर्ट भेजी उस पर खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव ने तत्काल जबलपुर के जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।

 ⁠

Read More: CG Cabinet Minister: कुछ देर में होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM साय करेंगे ऐलान

Jabalpur News: मामले में जिला आपूर्ति नियंत्रक पर खरीदी केंद्र बनाने में देरी और उपार्जन केन्द्र तय ना होने पर किसानों को हुई परेशानी समेत अन्य अनियमितताओं का हवाला देते हुए सस्पेंड किया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान जिन वेयर हाउसों में फर्जी तरीके से धान की खरीदी हुई उन्हें भी सील कर संचालकों पर एफआईआर की तैयारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में