Jabalpur Bargi Dam: आज खोले जाएंगे बरगी बांध के चार और गेट, डाउनस्ट्रीम जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी…
Jabalpur Bargi Dam: आज खोले जाएंगे बरगी बांध के चार और गेट, डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
Jabalpur Bargi Dam Gate
Jabalpur Bargi Dam: जबलपुर। जबलपुर के रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रविवार की दोपहर 4 गेट खोले जाएंगे। बरगी बांध के खोले गए गेटों की संख्या बढ़कर 13 होगी। बता दें कि पहले से बांध के 9 गेट खुले हुए हैं। बरगी बांध का जल स्तर 421.25 मीटर पहुंच गया है। 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। वर्तमान में 9 गेटों से प्रति सैकेंड 35 हजार 562 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बरगी बांध के कैचमेंट इलाके में हो रही बारिश से 88 फीसदी बरगी बांध भर गया है। वहीं नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के मुताबिक बांध के स्पिल-वे गेटों से जल निकासी की मात्रा इसमें पानी की आवक को देखते हुए कभी भी और बढ़ाई जा सकती है अथवा घटाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की और बढ़ोतरी होगी।
Jabalpur Bargi Dam : वहीं टीकमगढ़ जिले में भी बानसुजारा बांध के सभी 12 गेट खोले गए। सभी 12 गेट खोलकर 780 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है। धसान नदी में करीब 8 से 10 फीट जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। निचले हिस्से में बसे गांव के लोगों को अलर्ट किया गया। लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी भी दी गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



