Jabalpur News: चलती ट्रेन में चल रहा था नशे का सफर! यात्रियों के बीच बैठे थे दो तस्कर, ऐसी जगह छुपाकर रखा था गांजा, अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे आप…

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने ट्रेन से गांजा तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है।

Jabalpur News: चलती ट्रेन में चल रहा था नशे का सफर! यात्रियों के बीच बैठे थे दो तस्कर, ऐसी जगह छुपाकर रखा था गांजा, अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे आप…

jabalpur news

Modified Date: November 13, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: November 13, 2025 11:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- ट्रेन से गांजा तस्करी का खुलासा
  • बिलासपुर से गांजे की खेप ला रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी बड़े शातिराना तरीके से कर रहे थे गांजा तस्करी

Jabalpur News: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने ट्रेन से गांजा तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बिलासपुर से गांजे की खेप लेकर जबलपुर पहुंचे थे। आरोपी इतने चालाकी से काम कर रहे थे कि उन्होंने अपने शरीर पर पैकिंग टेप से गांजे की पुड़ियाएं चिपका रखी थीं। पेट से लेकर छाती तक आरोपियों ने गांजे की परतें बांध रखी थीं ताकि किसी को शक न हो। पुलिस की सतर्कता से यह तस्करी पकड़ी गई और बड़ा नेटवर्क उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बिलासपुर से जबलपुर तक ट्रेन के जरिए तस्करी

Jabalpur News: पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी बिलासपुर से ट्रेन के जरिए जबलपुर पहुंचे थे। उन्होंने गांजे की पुड़ियाओं को शरीर के साथ चिपकाने के लिए पैकिंग टेप का इस्तेमाल किया था। इस तरीके से वे सामान्य यात्रियों की तरह दिख रहे थे ताकि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) या पुलिस की नजरों से बच सकें। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने फिलहाल गुप्त रखी है, क्योंकि उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

मुखबिर की सूचना से खुली साजिश

Jabalpur News: जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक गांजे की खेप लेकर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने प्लेटफार्म नंबर 6 पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद दो संदिग्ध यात्रियों को रोका गया। जब पुलिस ने जांच की, तो आरोपियों के शरीर से गांजे की तीव्र गंध आने लगी। तलाशी लेने पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों के पेट और छाती पर टेप से गांजे की पुड़ियाएं चिपकी हुई थीं।

 ⁠

कुल 5 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों के शरीर से करीब 5 किलो गांजा बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह माल जबलपुर में एक व्यक्ति को देने जा रहे थे, जो आगे इसे छोटे-छोटे पैकेटों में बांटकर स्थानीय स्तर पर बेचता है। पुलिस अब इस सप्लाई चेन से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुट गई है।

सिविल लाइन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि तस्करों ने नया तरीका अपनाया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना विफल रही। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।