Jabalpur News: बिहार का युवक फर्जी दस्तावेजों से बना अग्निवीर, ट्रेनिंग के दौरान बैंक खाता खोलते वक्त हुआ पर्दाफाश, अब पुलिस ने धर दबोचा
Jabalpur News: बिहार का युवक फर्जी दस्तावेजों से बना अग्निवीर, ट्रेनिंग के दौरान बैंक खाता खोलते वक्त हुआ पर्दाफाश, अब पुलिस ने धर दबोचा
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- फर्जी दस्तावेजों से बना अग्निवीर,
- ट्रेनिंग के बीच हुआ पकड़ा,
- जबलपुर में पकड़ा गया आरोपी युवक,
जबलपुर: Jabalpur News: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने जालसाजी कर खुद को दूसरे नाम से भारतीय सेना में भर्ती करा लिया था लेकिन जबलपुर में ट्रेनिंग के दौरान उसका भांडा फूट गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Read More : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्रों को रफ्तार तेज वाहन ने कुचला, एक की मौत, दो घायल
Jabalpur News: जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक पप्पू साहू है जो मूल रूप से बिहार का निवासी है। उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को आयुष्मान आशीष नाम का उम्मीदवार बताकर भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया और सफलता भी हासिल कर ली। यह भर्ती बिहार के दानापुर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में चयनित होने के बाद आरोपी को ट्रेनिंग के लिए जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर भेजा गया था।
Jabalpur News: ट्रेनिंग की प्रक्रिया के तहत जब उसका बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन किया गया तब अधिकारियों को संदेह हुआ और जांच में उसकी असलियत सामने आ गई। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही जीआरसी प्रशासन ने युवक को तत्काल पकड़ लिया और उसे जबलपुर की गोरखपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



