Jabalpur News: राजपूत महिलाओं का ऐतिहासिक तलवार रास में गर्जना, नारी शक्ति का दिखा अद्भुत रूप, बेटियों को दिया नया हौसला
Jabalpur News: राजपूत महिलाओं का ऐतिहासिक तलवार रास में गर्जना, नारी शक्ति का दिखा अद्भुत रूप, बेटियों को दिया नया हौसला
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- जबलपुर में तलवारों संग नाचीं क्षत्राणी,
- राजपुताना महिलाओं का शौर्य से भरा रास,
- नारी शक्ति का दिखा अद्भुत रूप,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में राजपुताना महिलाओं द्वारा तलवार रास का आयोजन किया गया जिसमें क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर पारंपरिक रास नृत्य किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुई क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने शस्त्र पूजन करते हुए पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में यह रास प्रस्तुत किया।
राजपूत महिलाओं द्वारा यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में क्षत्रिय महिलाओं के योगदान को रेखांकित करना, नई पीढ़ी को अपना गौरवशाली इतिहास याद दिलाना और उन्हें नारी शक्ति की पहचान कराना है। साथ ही यह भी संदेश देना है कि समाज की बेटियाँ सशक्त बनें और आत्मरक्षा में सक्षम हों।
Jabalpur News: राजपुताना ग्रुप की महिलाओं का कहना है कि तलवारबाज़ी क्षत्रिय स्त्रियों का श्रृंगार रही है यह न केवल स्वयं की रक्षा के लिए बल्कि समाज और धर्म की रक्षा हेतु भी उपयोग की जाती रही है। इस परंपरा को जीवित रखने का मकसद है कि आने वाली पीढ़ी नारी शक्ति को पहचाने और खुद भी सशक्त बने।
यह भी पढ़ें
- देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास, काम से लौटा तो पति ने देख लिया सबकुछ, फिर रास्ते से हटाने मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
- मेडिकल कॉलेज में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! ‘मैं चेकअप कर देता हूं’ कहकर सीनियर डॉक्टर ने ट्रेनी से की जबरदस्ती, केस दर्ज
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निकला दरिंदा! चाय पीने के बहाने आया और करने लगा जबरदस्ती, अब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस

Facebook



