Publish Date - May 30, 2025 / 01:29 PM IST,
Updated On - May 30, 2025 / 01:29 PM IST
Jabalpur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर- स्मार्ट सिटी ऑफिस में घुसकर दस्तावेजों से छेड़छाड़
ऑफिस में रखे टेंडर डॉक्युमेंट्स को फाड़ा
कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में डाला पानी
जबलपुर: Jabalpur News: शहर के प्रतिष्ठित स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और अहम दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jabalpur News: मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कार्यालय में रखे अहम टेंडर दस्तावेजों को फाड़ डाला और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में पानी डालकर डाटा नष्ट करने की कोशिश की। यही नहीं उन्होंने मिनी मीटिंग हॉल में भी तोड़फोड़ की जिससे कार्यालय को भारी क्षति पहुंची है।
Jabalpur News: घटना की पूरी वारदात स्मार्ट सिटी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दो बदमाशों की करतूत साफ नजर आ रही हैं जो देर रात कार्यालय में दाखिल होकर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रशासन ने तत्काल इस मामले की शिकायत मदन महल थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।