Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे में स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को 6 से 8 बदमाशों ने हंगामा किया। बदमाशों ने कार के फास्टैग से कटे हुए पैसे वापस मांगे और पैसा न देने पर टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की।
बदमाशों का कहना था कि उनकी कार का कोई टोल नहीं लगता, लेकिन फास्टैग से पैसे काट लिए गए हैं, जिसे तुरंत वापस करना चाहिए। इस पूरे विवाद और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर बदमाश टोल कर्मियों के साथ झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
Jabalpur News: सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रंगदारी दिखा रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। बाकी बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस फिलहाल फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सभी बदमाश बरगी और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं और अक्सर टोल प्लाजा पर बिना पैसे दिए वाहन निकालने को लेकर विवाद करते हैं।