Jabalpur Rape Case: युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया… फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी, जिम संचालक की हैवानियत का खुलासा

युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया... फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी...Jabalpur Rape Case: The girl was called to the resort on the

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date: June 11, 2025 / 08:28 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 8:28 pm IST
Jabalpur Rape Case: युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाया… फिर कमरे में ले जाकर किया दरिंदगी, जिम संचालक की हैवानियत का खुलासा
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- जिम संचालक ने युवती के साथ किया दरिंदगी,
  • युवती को काम के बहाने रिसॉर्ट बुलाकर किया दुष्कर्म,
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की तलाश,

जबलपुर: Jabalpur Rape Case: जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ उसके ही कार्यस्थल पर कार्यरत जिम संचालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती को रिसॉर्ट में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया।

Read More : Mainpat Double Murder: पत्नी का गैर मर्द से अफेयर नहीं देखा गया… शक में पति ने टंगिया से बीवी और बच्चे को काट डाला, डबल मर्डर से मचा हड़कंप

Jabalpur Rape Case: मिली जानकारी के अनुसार रांझी क्षेत्र का रहने वाला उदय सिंह रघुवंशी नामक युवक रांझी में एक जिम संचालित करता है। उसी जिम में पीड़ित युवती भी नौकरी करती थी। 8 जून को आरोपी उदय सिंह ने युवती को काम के सिलसिले में पनागर थाना क्षेत्र के समीप स्थित लक्ष्मी रिसॉर्ट बुलाया। वहां रिसॉर्ट के एक कमरे में ले जाकर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

Read More : Congress MLA Baleshwar Sahu: कांग्रेस विधायक पर मारपीट और गोली मारने की धमकी का आरोप, पड़ोसी के रिश्तेदार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Jabalpur Rape Case: घटना के बाद आरोपी ने युवती को किसी से भी इस बारे में कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। युवती ने साहस जुटाकर पनागर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी उदय सिंह रघुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

"जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" में आरोपी कौन है?

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में सामने आए "जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" में आरोपी का नाम उदय सिंह रघुवंशी है, जो रांझी क्षेत्र में एक जिम का संचालक है।

"जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" की घटना कब और कहां हुई?

यह घटना 8 जून को पनागर थाना क्षेत्र के समीप लक्ष्मी रिसॉर्ट में हुई, जहां आरोपी ने युवती को काम के बहाने बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया।

क्या "जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है?

जी हां, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पनागर पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

"जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" में आरोपी की गिरफ्तारी हुई या नहीं?

फिलहाल आरोपी उदय सिंह रघुवंशी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

"जबलपुर जिम दुष्कर्म मामला" में पीड़िता की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई शुरू कर दी है और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है।