Khandwa Child Rape Case: 4 साल की बच्ची से रेप, फिर भी फांसी नहीं! हाईकोर्ट ने दी 25 साल की सज़ा, जानिए क्यों

4 साल की बच्ची से रेप, फिर भी फांसी नहीं! हाईकोर्ट ने दी 25 साल की सज़ा...Khandwa Child Rape Case: 4 year old girl raped, still no death

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 09:08 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 09:08 PM IST

Khandwa Child Rape Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मासूम से दरिंदगी के आरोपी की फांसी रद्द,
  • हाईकोर्ट ने 25 साल की सज़ा सुनाई,
  • परिवारिक हालात को बताया वजह,

खंडवा: Khandwa Child Rape Case: खंडवा में 4 साल की मासूम बच्ची से रेप के बहुचर्चित मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी को मिली सज़ा बदल दी है। जबलपुर हाईकोर्ट ने आरोपी की अपील पर सुनवाई करते हुए उसे मिली फांसी की सज़ा रद्द कर दी है और उसे 25 साल कैद रखने की सज़ा सुनाई है।

Read More :  घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

Khandwa Child Rape Case: हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भले 4 साल की बच्ची से रेप और उसका गला दबाकर सुनसान जगह में फेंकना बेहद क्रूर अपराध है लेकिन आरोपी युवक के फैमिली बैकग्राउंड को देखते हुए उसे फांसी की सज़ा देना ठीक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि आरोपी 20 वर्षीय निरक्षर आदिवासी युवक है जिसके परिवार ने ना तो उसे शिक्षा दी और ना ही उसकी देखभाल की ऐसे में आरोपी एक ढाबे में काम करने लगा जहां भी उसे अच्छा माहौल नहीं मिला। इस मत के साथ हाईकोर्ट ने खंडवा ट्रायल कोर्ट के फैसले को बदल दिया।

Read More : GD भर्ती में सॉल्वर बैठाकर पाई नौकरी, आधार फोटो बदलकर रची फर्जीवाड़े की स्क्रिप्ट, अब सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी

Khandwa Child Rape Case: बता दें कि 30 अक्टूबर 2022 की रात खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई थी। इसमें आरोपी, घर के बाहर सोती बच्ची को उठाकर ले गया था और रेप के बाद उसका गला दबाकर उसे सुनसान इलाके में फेंक गया था। खंडवा की पॉक्सो कोर्ट ने बीती 21 अप्रैल 2023 को आरोपी को रेप और हत्या के प्रयास में दोषी पाकर उसे फांसी की सज़ा सुनाई थी।

Read More : किसी और मर्द से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, घर में इस हाल में देखते ही ठनका पति का माथा… फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगा रूह

Khandwa Child Rape Case: सज़ा पर मुहर के लिए मामला हाईकोर्ट भेजा गया था जहां आरोपी ने भी सज़ा के खिलाफ अपील दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने आरोपी के फैमिली बैकग्राउंड को देखते हुए उसे मिली फांसी की सज़ा 25 साल की कैद में बदल दी है।