Liquor Price: MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब… हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब... हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला...Liquor Price: Liquor being sold at a price higher than MRP... matter reached
Liquor Price | Image Source | IBC24
- शराब की ओवरप्राइसिंग पर हाईकोर्ट सख्त,
- सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब,
- जबलपुर में टैक्स चोरी और ब्लैक मनी का आरोप,
जबलपुर: Liquor Price: जबलपुर में शराब की ओवरप्राइसिंग के मुद्दे को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। शराब दुकानों से एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचे जाने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
Liquor Price: कोर्ट ने वाणिज्यिक कर विभाग आबकारी आयुक्त और कलेक्टर जबलपुर को भी नोटिस जारी किया है और शराब की ओवरप्राइसिंग पर सभी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि जबलपुर में आबकारी विभाग की शह पर शराब दुकानों द्वारा एमआरपी से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Liquor Price: याचिका में यह भी दावा किया गया है कि इस ओवरप्राइसिंग के ज़रिए ब्लैक मनी एकत्र की जा रही है और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी हो रही है। हाईकोर्ट ने फिलहाल राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को चार सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद इस मामले पर अगली सुनवाई की जाएगी।

Facebook



