Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश को मिलने वाला है नया जिला? भूख हड़ताल पर बैठे यहां के लोग, अब कर दिया ये बड़ा ऐलान

ध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही जिला बनाए जाने की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है।

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश को मिलने वाला है नया जिला? भूख हड़ताल पर बैठे यहां के लोग, अब कर दिया ये बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh News/ image source: IBC24

Modified Date: December 3, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: December 3, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिहोरा को जिला बनाने के लिए आंदोलन
  • लक्ष्य जिला सिहोरा समिति का आंदोलन
  • आज से भूख हड़ताल पर बैठे

Madhya Pradesh News: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही जिला बनाए जाने की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस मुद्दे को कई बार सरकार तक पहुँचाया गया, लेकिन मांग पूरी न होने से अब लोगों में नाराज़गी बढ़ने लगी है।

सिहोरा को जिला बनाने के लिए आंदोलन

Madhya Pradesh News: इसी को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा समिति ने आज से बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है और समिति के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही समिति ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार ने इस बार भी मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो 9 दिसंबर से पूरे सिहोरा क्षेत्र को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा।

सिहोरा समिति का क्या कहना है ?

जानकारी के अनुसार, लक्ष्य जिला सिहोरा समिति का कहना है कि सिहोरा क्षेत्र की आबादी, भौगोलिक विस्तार, विकास संबंधी जरूरतों और प्रशासनिक सुविधाओं की कमी को देखते हुए सिहोरा को जिला बनाया जाना समय की मांग है। समिति के सदस्यों का कहना है कि सिहोरा के लोग वर्षों से जिला बनने की उम्मीद में हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लंबे समय से चल रहे इस इंतजार और उपेक्षा के कारण अब आंदोलन की राह चुननी पड़ी है।

 ⁠

आज से भूख हड़ताल पर बैठे

Madhya Pradesh News: समिति की ओर से बताया गया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक सरकार स्पष्ट घोषणा नहीं करती। आज सुबह से सिहोरा के प्रमुख चौराहों और प्रशासनिक कार्यालयों के पास लोगों की भीड़ दिखाई दी, जहाँ समिति के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।