Jabalpur Massive Fire: तीन दुकानों में लगी भीषण आग घरों तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी…
Jabalpur Massive Fire: तीन दुकानों में लगी भीषण आग घरों तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर राख, मची अफरा-तफरी...
Jabalpur Massive Fire: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीच बाजार में अचानक भीषण आग लग गई। बता दें कि यह आग दुकान से सटे घरों तक भी पहुंच गई। वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि जिस जगह यह आग लगी है। वह व्यवस्तम इलाका है।
बताया जा रहा है कि जबलपुर के बीच मार्केट में यह आग रविवार की सुबह अचानक लगी। आग की सूचना पर तीन गाड़ियां फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची थीं। जिसके बाद एक के बाद एक दमकल की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। यह आग दुकानों के पीछे तीन घरों तक भी पहुंच गई है। जिन दुकानों में आग लगी है वह अलग-अलग बिल्डिंग में हैं।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
Jabalpur Massive Fire: दरअसल, आग पहले कपड़े की दुकान में लगी थी जिसके बाद आग ने कॉस्मेटिक और बैग की दुकान को भी चपेट में ले लिया। संकरी गलियां होने के कारण आग को काबू करने नगर निगम का काफी मशक्कत करनी पड़ रही। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग में लाखों रुपए के नुकसान की आंशका जताई जा रही है। गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
▶️मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक दुकान में आग लगी।
▶️दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
▶️अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।#MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #Jabalpur pic.twitter.com/FyWwsFxdSA— IBC24 News (@IBC24News) May 19, 2024

Facebook



