Home » Madhya Pradesh » Marpit Ka Live Video: Live brutality of miscreants in MP, two youths eating paan were beaten with sticks, people were shocked after watching the video
Marpit Ka Live Video: MP में बदमाशों की हैवानियत लाइव, पान खा रहे दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो देख दहल उठे लोग
MP में बदमाशों की हैवानियत लाइव, पान खा रहे दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा...Marpit Ka Live Video: Live brutality of miscreants in MP
Publish Date - June 19, 2025 / 04:35 PM IST,
Updated On - June 19, 2025 / 04:35 PM IST
Marpit Live Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर में पुरानी रंजिश ने ली हिंसक रूप,
दो युवकों को लाठी-डंडों से पीटा,
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
जबलपुर: Marpit Ka Live Video: जबलपुर में 2 युवकों से बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां 7 से 8 बदमाशों ने 2 युवकों को ज़मीन पर लिटाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा है। घटना का वीडियो सामने आते है शहर में सनसनी फ़ैल गयी है।
Marpit Ka Live Video: पूरा मामला जिले के बघराजी इलाके की है जिसे पुरानी रंजिश पर अंजाम दिया गया है। यहां रोहित यादव और राहुल बर्मन नाम के 2 युवक बस स्टैड के पास एक दुकान में पान खा रहे थे। इसी दौरान मजहौर गांव के रहने वाले 7 से 8 बदमाशों ने दोनों युवकों को घेर लिया।
Marpit Ka Live Video: बदमाशों ने एक पुराने विवाद की बात पर दोनों युवकों को लाठी डंडों से पीटना शुरु कर दिया। पीड़ितों ने जबलपुर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाई की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने कुंडम थाना पुलिस को मामले में कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।