Milk Price Hike: प्रदेश में अचानक बढ़े दूध के दाम, एक लीटर हुआ 70 रुपए पार, डेयरी व्यापारियों के फैसले से मचा हड़कंप
Milk Price Hike: प्रदेश में अचानक बढ़े दूध के दाम, एक लीटर हुआ 70 रुपए पार, डेयरी व्यापारियों के फैसले से मचा हड़कंप Jabalpur News
Milk Price Hike/Image Source: IBC24
- गुपचुप तरीके से बढ़ाए गए दूध के दाम,
- जनता पर महंगाई का नया बोझ,
- हाईकोर्ट में फिर पहुंचा मामला,
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर शहर में डेयरी व्यापारियों ने आपसी सहमति से चुपचाप दूध के दामों में वृद्धि कर दी है, जिससे आम जनता को महंगाई का नया झटका लगा है। जुलाई तक जो दूध 70 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था वह अब 73 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा है। दूध विक्रेताओं ने इसके पीछे डेयरी संचालन की बढ़ती लागत और दूध की मांग में इजाफा होने का तर्क दिया है। Milk Price Hike
Milk Price Hike: हालांकि इस मूल्यवृद्धि को लेकर शहर में विरोध शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं ने इसे अनुचित और जनविरोधी कदम बताया है। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पी.जी. नाजपांडे ने कहा कि जबलपुर जिला प्रशासन ने पूर्व में न्यायालय को यह आश्वासन दिया था कि वह दूध के दामों पर निगरानी रखेगा लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अब फिर से मनमाने तरीके से कीमतें बढ़ा दी गई हैं।
Milk Price Hike: विरोध स्वरूप शहर के घंटाघर चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ‘दूध मूल्य वृद्धि वापस लो’ जैसे नारों वाले पोस्टर लहराए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। इसके साथ ही उन्होंने दूध के दामों में की गई इस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और कलेक्टर के माध्यम से उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आम जनता इस मूल्यवृद्धि से परेशान है और उम्मीद कर रही है कि प्रशासन जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा।

Facebook



