Publish Date - January 30, 2025 / 01:16 PM IST,
Updated On - January 30, 2025 / 01:17 PM IST
Minister Rakesh Singh In Action: Image Source-IBC24
जबलपुर : Minister Rakesh Singh In Action : मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा नदी के किनारे शराब बिक्री और शराबियों की गतिविधियों पर कड़ी नाराजगी जताई है। मंत्री सिंह, जो कि नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गौरीघाट पहुंचे थे इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी दी। मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के एसपी संपत उपाध्याय से दो टूक शब्दों में कहा कि नर्मदा घाट पर शराब की बिक्री को पूरी तरह से बंद किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि स्थानीय थाना प्रभारी गौरीघाट में शराब के कारोबार को नहीं रोक पाते हैं, तो उनकी थाने में कोई जरूरत नहीं है।
Minister Rakesh Singh In Action : मंत्री ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नर्मदा घाटों पर शराब बिक रही है, तो इसका मतलब यह है कि बाकी स्थानों पर स्थिति कितनी गंभीर होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मंत्री राकेश सिंह को नर्मदा घाट पर शराब बिक्री और देर रात तक शराब पीने की शिकायतें मिली थीं, जो उनके लिए चिंता का विषय बनीं। इन शिकायतों के बाद उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि नर्मदा नदी के किनारे शराब की बिक्री और शराबियों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
मुख्य बातें
नर्मदा नदी के किनारे शराब बिक्री पर नाराजगी: मंत्री राकेश सिंह ने इसे बंद करने का निर्देश दिया।
पुलिस प्रशासन को चेतावनी: यदि कार्रवाई नहीं होती तो थाना प्रभारी की जिम्मेदारी पर सवाल उठेगा।
नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा: मंत्री सिंह अधिकारियों के साथ नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे।