Jabalpur News: प्यार के लिए घर छोड़ कर निकली नाबालिग.. बदले में मिली मौत, दरिंदा निकला प्रेमी!

Jabalpur News: प्यार के लिए घर छोड़ कर निकली नाबालिग.. बदले में मिली मौत, दरिंदा निकला प्रेमी!

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date: June 21, 2025 / 09:18 PM IST
,
Published Date: June 21, 2025 9:18 pm IST
Jabalpur News: प्यार के लिए घर छोड़ कर निकली नाबालिग.. बदले में मिली मौत, दरिंदा निकला प्रेमी!
HIGHLIGHTS
  • 14 साल की नाबालिग की मौत।
  • ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिली थी नाबालिग।
  • रिश्तेदार से प्यार के लिए घर से भागी 14 साल की नाबालिग।

जबलपुर। Jabalpur News:  कहते हैं कि, प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती यह किसी भी उम्र में हो जाता है, लेकिन यही प्यार जब सोचने समझने की उम्र के पहले हो जाए तो बर्बादी का कारण भी बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ पुणे की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग के साथ, जिसने अपनी कच्ची उम्र में इश्क तो किया, लेकिन उस इश्क और भरोसे के बदले नाबालिग को सजा ए मौत मिली।

Read More: Actress Ayesha Khan Passed Away: दिग्गज एक्ट्रेस आयशा खान का निधन, बुरी हालत में मिला शव, सात दिन बाद पता चली मौत की बात

 26 मई को घर से हुई थी लापता

दरअसल, पुणे की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग को अपने ही दूर के एक रिश्तेदार से इस तरह इश्क हुआ, कि वह उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने संजोने लगी और शादी करने की बात में आकर करण सिंह राठौर के साथ 26 मई को घर छोड़कर चली गई। नाबालिग के परिजनों ने पुणे के बंड गार्डन पुलिस थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस को जांच में करण सिंह राठौर के भी लापता होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुणे सहित महाराष्ट्र के कई जिलों की पुलिस नाबालिग की तलाशी में जुट गई, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद होने के कारण नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा।

Read More: Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth: शादी के 15 साल बाद अलग हुए हिना खान के ऑनस्क्रीन माता-पिता, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

ट्रेन में इस हालत में मिली थी नाबालिग

इसके बाद 13 मई को नागपुर से शहडोल जाने वाली ट्रेन में नैनपुर स्टेशन पर नाबालिग बेहोशी की हालत में टीटी को मिली। जिसके बाद GRP पुलिस नाबालिग को लेकर जबलपुर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान लिए गए बयानों में नाबालिग ने करण सिंह राठौर द्वारा नशे की गोलियां खिलाने की बात बताई वहीं 15 जून को इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।

Read More: Student Raped In Gwalior: कोचिंग सेंटर में रेपकांड… दरिंदे ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

Jabalpur News: वहीं जबलपुर पहुंचे नाबालिग के परिजनों ने भी करण सिंह राठौर नामक अपने एक रिश्तेदार पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से ले जाने की बात मीडिया से बताई।  पूरे मामले को लेकर जबलपुर GRP पुलिस द्वारा जांच की गई। वहीं नाबालिग के बयान और पीएम रिपोर्ट समेत तमाम जांच के दस्तावेज पुणे की बंड गार्डन पुलिस को सौंप दिए गए हैं जिनके आधार पर अब बंड गार्डन पुलिस इसकी जांच करेगी।