Raisen Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
Actress ayesha khan passed away: पाकिस्तान के मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। टेलीविजन और फिल्मों में 40 साल से ज्यादा समय तक अपनी अभिनय कला दिखाने वाली जानी-मानी पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा खान का निधन हो गया है। हैरान उनकी मौत का पता लगभग सात दिन बाद चला है, जब उनका शव कराची स्थित घर में पूरी तरह से सड़ चुका था।
बता दें कि आयशा खान मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री खालिदा रियासत की बड़ी बहन थीं। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा खान पिछले कुछ समय से अकेली ही रहती थी। जब उनके घर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर एक्ट्रेस का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि एक्ट्रेस की मौत करीब एक हफ्ते पहले हो चुकी थी। फिलहाल शव को जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
आयशा खान पाकिस्तानी मनोरंजन जगत की जानी-पहचानी अभिनेत्री थी। जिनका जन्म 1948 में हुआ था। उन्होंने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तानी टीवी सीरियलों से की थी और धीरे-धीरे वे फिल्म और टेलीफिल्म्स में भी नजर आने लगीं। आखिरी बार उन्हें साल 2020 में टीवी शो ‘सोतेली ममता’ में देखा गया था।
read more: Dantewada News: NMDC कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी, पुलिस ने गुजरात से तीन को दबोचा