Narmada River Video: नर्मदा नदी का रौद्र रूप! बरगी बांध के 9 गेट खुले, धुंआधार की धार भी हुई ओझल, देखिए ड्रोन कैमरे से लाजवाब तस्वीरें
Narmada River Video: नर्मदा नदी का रौद्र रूप! बरगी बांध के 9 गेट खुले, धुंआधार की धार भी हुई ओझल, देखिए ड्रोन कैमरे से लाजवाब तस्वीरें
Narmada River Video | Image Source | IBC24
- बरगी बांध के 9 गेट खुले,
- नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप,
- धुंआधार की धार भी हुई ओझल,
जबलपुर: Narmada River Video: पूरे मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौरा जारी है जिससे नदी नाले उफान पर हैं। वहीं मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है जिसके चलते बरगी बांध के 9 गेटों को खोला गया है।
Narmada River Video: बरगी बांध के गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में अब नर्मदा का रौद्र रूप देखने मिल रहा है जिसमें खासकर जबलपुर के आसपास नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदा की तेज धार और बढ़ते जलस्तर से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट धुंआधार की धार भी गायब हो गई।
Narmada River Video: भेड़ाघाट धुंआधार में एरियल व्यू से नर्मदा का विहंगम दृश्य देखने मिला है।बारिश का दौर यदि इसी तरह जारी रहा तो नर्मदा के जलस्तर में इजाफा होगा और तटीय इलाकों में जनजीवन पर बड़ा असर देखने मिलेगा।

Facebook



