Jabalpur News: पुलिस विभाग की नई पहल, “सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी” के नाम से बनाई नेकी की दीवार, असहाय लोगों को मिलेगी मदद
Jabalpur News: पुलिस विभाग की नई पहल, "सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी" के नाम से बनाई नेकी की दीवार, असहाय लोगों को मिलेगी मदद
Jabalpur News
जबलपुर। Jabalpur News: जबलपुर पुलिस ने असहाय लोगों की मदद करने के लिए अच्छी और सराहनीय पहल की है और “सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी” के नाम से थाना परिसर में ही नेकी की दीवार का एक कमरा बनाकर जरूरत मंद लोगों के लिए जरूरत का नया सामान उसमें रखा गया है जिसे जरूरतमंद लोग आसानी से ले जा सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई की किताबों से लेकर कंबल, कपड़े, जूते चप्पल जैसी तमाम जरूरत का नया समान इसमें शामिल किया गया है और समाजसेवी संस्थाओं की मदद से यह नेकी की दीवार जरूरतमंदों के काम आयेगीय।
Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 65 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर..देखें लिस्ट
Jabalpur News: गोरखपुर थाने में आज जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने इसकी शुरुआत की और इस दौरान थाना स्टाफ सहित पुलिस अधीक्षक और सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों द्वारा रक्तदान और वृक्षारोपण भी किया गया। जबलपुर में पुलिस की मानवता की मिशाल करती हुई इस पहल की चर्चाएं अब जगह-जगह हो रही है।

Facebook



