Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू
15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र...Old Vehicles Ban in Jabalpur: Bulldozer will run on 15 year old vehicles! Commercial vehicles
Old Vehicles Ban in Jabalpur | Image Source | IBC24
- जबलपुर- सड़कों पर नहीं चल पाएंगे पुराने वाहन
- 15 साल से पुराने वाहनों को ऑफ रोड करने की योजना
- सबसे पहले पुराने कमर्शियल वाहन किए जा रहे ऑफ रोड
जबलपुर: Old Vehicles Ban in Jabalpur: शहर की सड़कों पर अब 15 साल से पुराने वाहन नहीं चल पाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने पुराने वाहनों को ऑफ रोड करने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है।
Old Vehicles Ban in Jabalpur: इस अभियान की शुरुआत पुराने कमर्शियल वाहनों से की गई है। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग के संयुक्त अभियान में अब तक 50 से ज्यादा पुराने वाहन जब्त कर ऑफ रोड किए जा चुके हैं। वहीं आरटीओ द्वारा 15 साल से ज्यादा पुराने 200 से अधिक वाहनों की पहचान भी कर ली गई है जिन्हें जल्द ही जब्त किया जाएगा।
Old Vehicles Ban in Jabalpur: एएसपी ट्रैफिक सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पुराने कमर्शियल वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में घरेलू वाहनों पर भी यह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में चलाया जाएगा।

Facebook



