अनूपपुर की जनता ने किया शॉक्ड, कांग्रेस और बीजेपी का किया ये हाल, उज्जैन और जबलपुर में भाजपा की हालत खराब
People of Anuppur were shocked, did this condition of Congress and BJP : अनूपपुर की जनता ने किया शॉक्ड, कांग्रेस और बीजेपी का किया ये हाल
जबलपुर / उज्जैन । मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। आज नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। मतगणना के लिए पर्यात सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। भोपाल नगर निगम के लिए डाक मतपत्र की काउंटिंग शुरू हो गई है।इंदौर नगर निगम के 85 में से 40 वार्डों में भाजपा आगे चल रही हैं। महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी बाजी मार रहे हैं। बैतूल नगरपालिका का हाल इससे कुछ अलग नहीं है। विदिशा के वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। विदिशा के कुल 39 वार्ड में से 25 वार्डों में भाजपा और 9 में कांग्रेस व 5 में निर्दलीय बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे। सिलवानी नगर परिषद के डाक मतपत्र की पेटी की चाबी गायब हो गई हैं। जिसके कारण मतगणना स्थल पर अब तक ईवीएम मशीन नहीं पहुंच पाई हैं। उज्जैन और जबलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और सागर में बीजेपी के प्रत्याशी बाजी मार रहे है।
उज्जैन नगर निगम के पहला राउंड की गिनती पूरी हो गई हैं। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी से 1352 मतों से आगे चल रहे है। जबलपुर में भी कांग्रेस ने बाजी मार रही है। जबलपुर में 5 राउंड की गिनती लगभग खत्म होने के कगार पर हैं। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी आगे जगत बहादुर सिंह 5200 वोटों से आगे चल रहे है। वहीं अनूपपुर के अमरकंटक नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दे रहे है। 15 पार्षद में से भाजपा ने 08 और कांग्रेस ने 7 वार्ड में जीत हासिल की हैं।

Facebook



