Nisha Bangre News: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का त्यागपत्र स्वीकार, राज्य शासन ने जारी किए आदेश
Resignation of Deputy Collector Nisha Bangre accepted डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का त्यागपत्र स्वीकार, राज्य शासन ने जारी किए आदेश
Nisha Bangre joins Congress
Resignation of Deputy Collector Nisha Bangre accepted: जबलपुर। मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है। राज्य शासन ने आदेश जारी किए है। बता दें कि मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को पत्र लिखकर इस्तीफे पर जल्दी निर्णय लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि आज ही अपने निर्णय से अवगत कराए ताकि वो अपना नामांकर पत्र समय पर दाखिल कर सकूं।

Read more: Munna Lal Goyal on Ticket: सिंधिया ने ऐसा क्या बोला की ठंडे पड़ गए मुन्नालाल गोयल! कर रहे थे भाजपा प्रत्याशी को चुनौती देने की तैयारी
निशा बांगरे के इस्तीफा स्वीकार करने पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि विजयदशमी के मौके पर सत्य की जीत हुई है। निशा बांगरे के मामले में BJP सरकार की नीयत ठीक नहीं थी। वहीं, केके मिश्रा ने सवाल उठाय की कांग्रेस ने आमला का टिकट जारी कर दिया उसके बाद ही GAD ने इस्तीफा क्यों स्वीकार किया..?

Facebook



