New dangerous disease knocked in this division of the state! More than

प्रदेश के इस संभाग में नई खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक! 10 से ज्यादा बच्चों को बनाया शिकार, अलर्ट जारी

Scrub Typhus: New dangerous disease knocked in this division of the state! 10 से ज्यादा बच्चों को बनाया शिकार, अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 20, 2022/1:15 pm IST

जबलपुर।Scrub Typhus: संभाग के जिलों में स्क्रब टाइफस नाम की एक खतरनाक बीमारी ने दस्तक दी है। बच्चो को शिकार बनाने वाली इस बीमारी के 13 मरीज महाकौशल में मिले हैं और सबसे ज्यादा 8 मरीज जबलपुर जिले में सामने आए हैं। स्क्रब टाइफस से पीड़ित मिले बच्चों का इलाज मेडिकल हॉस्पिटल में जारी है और इस बीच स्वास्थय विभाग ने बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बीमारी के लक्षण से पीड़ित हर मरीज के ब्लड सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर लैब भिजवाए जा रहे हैं।                          >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

अनाथ समझकर घर में दिया आश्रय, विवाद होने पर मालिक की ही कर दी ऐसी हालत, पुलिस को भी किया गुमराह

इस बैक्टीरिया से फैलती है बीमारी

Scrub Typhus: बता दें कि स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरियल डिसीज़ है जो सही इलाज ना मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये बीमारी ओरिकेंशिया नाम के एक बैक्टीरिया से फैलती है, जिसे आम भाषा में लार्वन माईट या घुन भी कहते हैं। इस बीमारी के इंसानों से इंसानों में फैलाव के प्रमाण नहीं हैं लेकिन स्क्रब टाइफस, जानवरों से इंसानों में जरुर फैल सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, गंदगी के बीच रहने और ख़ासकर बच्चों के आस पास हाईजीन ना रखने से वो इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीज में वायरल फीवर की तरह तेज बुखार और बदनदर्द होता है जिसके अलावा शरीर पर चिकत्ते भी उभर आते हैं।

इतने सालों से खाने के साथ मक्खी खा रहे इस गांव लोग, मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Scrub Typhus: इधर जबलपुर संभाग के रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है, कि स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट पर है। डॉक्टर संजय मिश्रा के मुताबिक इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उनका अमला इसका फैलाव नहीं होने देगा। इसके लिए बीमारी के लक्षणों से पीड़ित हर मरीज के ब्लड सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर लैब भेजे जा रहे हैं।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें