शिक्षक में ही शिक्षा की कमी तो शिक्षा क्या देंगे? नशे में धुत शिक्षक क्लास रूम में ही लोटते आए नजर, वीडियो वायरल
शिक्षक में ही शिक्षा की कमी तो शिक्षा क्या देंगे? नशे में धुत शिक्षक क्लास रूम में ही लोटते आए नजर, वीडियो वायरल Teacher Sleeping in Classroom
जबलपुर: Teacher Sleeping in Classroom देश और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी कर्मचारी ही शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार करने में लगे हुए हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों की लापरवाही का वीडियो सामने आता रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की न्यायधानी कहे जाने वाले जबलपुर से सामने आया है, जहां दृष्टिबाधित शिक्षक ने शराब के नशे में तमाशा किया है।
Teacher Sleeping in Classroom दरअसल मामला प्राथमिक शाला नेहरूनगर का है, जहां पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर क्लास में ही सोते नजर आए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान शिक्षक एक बच्चे का पैर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में शराबी शिक्षक जमीन पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। यानि वो इतनी शराब पी चुके हैं कि अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं।
ऐसे में अब सवाल उठता है कि जिस शिक्षक के पास ही शिक्षा की कमी हो वो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे? सवाल ये भी है कि जब खुद शिक्षक ही शराबी है तो बच्चों को कैसी शिक्षा देंगे? सवाल शिक्षा विभाग पर भी खड़ा होता है कि शराबी शिक्षक की ये पहली करतूत तो नहीं, उनकी हालत देखकर ये पता चलता है कि वो आदतन शराबी है, फिर शिक्षा विभाग ने आज तक क्यों संज्ञान नहीं लिया?

Facebook



