Jabalpur Viral Video: युवक ने जेल से छूटते ही मनाया जश्न, आतिशबाजी कर निकाला जुलूस, रील बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

Jabalpur Viral Video: युवक ने जेल से छूटते ही मनाया जश्न, आतिशबाजी कर निकाला जुलूस, रील बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 05:14 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 05:14 PM IST

Jabalpur Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जेल से छूटने के बाद बदमाश ने निकाला जुलूस।
  • जुलूस में शामिल करीब 50 युवकों पर एफआईआर दर्ज।
  • हत्या के आरोप में 9 सालों से जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद था बदमाश।

जबलपुर। Jabalpur Viral Video:  जबलपुर में एक कुख्यात बदमाश को जेल से छूटने की खुशी में जुलूस निकालना भारी पड़ गया। जेल से छूटने के जश्न में निकले जुलूस की ख़बर लगते ही पुलिस ने कुख्यात बदमाश राजा सोनकर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने बदमाश के जुलूस में शामिल हुए करीब 50 युवकों पर भी एफआईआर दर्ज की है।

Read More: Daughter got gang raped: बीजेपी नेता ने कराया 13 साल की बेटी का गैंगरेप! अब SIT करेगी मामले की जांच

आरोपी राजा सोनकर हत्या के अपराध में पिछले 9 सालों से जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद था, जो शुक्रवार को जमानत पर जेल से छूटा था। बदमाश राजा सोनकर के जेल से छूटने पर उसके भाई और हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक सोनकर ने सेंट्रल जेल से रांझी के बापूनगर तक जुलूस का आयोजन किया था और इस जुलूस की रील बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल की थी।  इलाके में दबदबा बनाने के नीयत से निकाले गए जुलूस की शिकायत आम लोगों ने भी पुलिस से की थी।

Read More: Sagar News: रिटायरमेंट से पहले लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा कृषि विभाग का वरिष्ठ अधिकारी, रिश्वत लेते गिरफ्तार, 3 दिन बाद होने वाले थे रिटायर

Jabalpur Viral Video: इस पर राँझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाश और उसके भाई सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जुलूस में शामिल लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कर ली। राँझी थाना प्रभारी का कहना है कि, हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने क्षेत्र में आतंक फैलाने और बिना अनुमति जुलूस निकाला था जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं पुलिस आरोपी राजा सोनकर को मिली जमानत भी रद्द करवाने कोर्ट में आवेदन देने जा रही है।