Daughter got gang raped: बीजेपी नेता ने कराया 13 साल की बेटी का गैंगरेप! अब SIT करेगी मामले की जांच

Daughter got gang raped: हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष के अपनी 13 वर्षीय बेटी से देह व्यापार और गैंगरेप कराने के आरोप लगे थे। इस मामले में अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 04:36 PM IST

Ballia Crime News/ Image Credit: IBC24 file image

HIGHLIGHTS
  • भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पर अपनी बेटी से देह व्यापार और गैंगरेप कराने के आरोप
  • जेल में बंद हैं पीड़िता की मां समेत तीन लोग
  • महिला नेत्री, उसके प्रेमी व अन्य के खिलाफ बेटी से गैंगरेप का मामला दर्ज
  • आईजी रेंज को एसआईटी बनाने के निर्देश जारी

हरिद्वार: Daughter got gang raped, उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी 13 वर्षीय बेटी का गैंग रेप कराने के मामले अब नया अपडेट आया है। ताजा जानकारी के अनुसार अब इस मामले की जांच एसआईटी से कराया जाएगा। अभी तक हरिद्वार पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अब आईजी रेंज को एसआईटी बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने आईजी गढ़वाल रेंज को मामले की समीक्षा कर एसआईटी गठित करने का निर्देश जारी किया है।

read more:  Online Attendance in Schools : एक जुलाई से स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, शिक्षक समेत सभी कर्मचारी और छात्रों पर भी लागू होगा नियम ..देखें 

13 वर्षीय बेटी से देह व्यापार और गैंगरेप कराने के आरोप

आपको बता दें कि हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष के अपनी 13 वर्षीय बेटी से देह व्यापार और गैंगरेप कराने के आरोप लगे थे। इस मामले में अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, यह हाईप्रोफाइल मामला उस दौरान सामने आया था जब महिला के पति ने ही महिला नेत्री, उसके प्रेमी व अन्य के खिलाफ 13 वर्षीय बेटी से गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था।

महिला मोर्चा की नेता पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का यौन शोषण कराया। पीड़िता ने पुलिस में बयान दिया था कि उसकी मां ने उसे शराब पिलाकर जंगल, होटलों और कार में इस घिनौनी वारदात के लिए भेजा था। इस मामले को लेकर चार जून को हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली में इस केस दर्ज हुआ था।

read more:  Etawah Yadav Kathavachak: ‘जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई’…इटावा कथावाचक से हुए दुर्व्यवहार पर बोले धीरेंद्र

जेल में बंद हैं पीड़िता की मां समेत तीन लोग

Daughter got gang raped , मामले में पुलिस ने आरोपी मां, उसके प्रेमी सुमित पटवाल और शुभम को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर इस केस की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की शिफारिस की थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी हरिद्वार के पत्र के आधार पर आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप को पत्र भेजा। इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि वह मामले की समीक्षा कर अपने स्तर से एसआईटी गठित करने की कार्रवाई शुरू करें।

read more:  महाराष्ट्र: चिकित्सक को आठ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रख तीन करोड़ रुपये ठगे