Bulldozer Action in Jabalpur : सरकारी गौशाला की जमीन पर था अतिक्रमण, तहसीलदार ने की कार्रवाई, चला दिया बुलडोजर
Jabalpur News : प्रशासन ने बुल्डोजर की कार्यवाही करते हुए सरकारी गौशाला की 7 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।
Bulldozer Action in Jabalpur
Bulldozer Action in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के मझौली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पड़रिया में प्रशासन ने बुल्डोजर की कार्यवाही करते हुए सरकारी गौशाला की 7 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। मझौली तहसीलदार आदित्य जंगेला ने सरपंच की शिकायत पर कार्यवाही की जिसमे बड़ी संख्या में कटंगी थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।
तहसीलदार के अनुसार पड़रिया गांव के सरपंच ने शिकायत की थी गांव की जो सरकारी जमीन गौशाला के आवंटित है उसमे लंबे समय से कुछ माफियाओं द्वारा ईंट भट्टे का कारोबार किया जा रहा है और मौके के हरे भरे पेड़ों को काटकर उसमें कुछ मकानों का निर्माण भी कर लिया गया है जिस पर तहसीलदार ने टीम गठित कर मौके से करीब 30 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नष्ट करते हुए जमनीन को कब्जा मुक्त कराया और कब्जा करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया है।

Facebook



