Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News/ Image Credit: IBC24
Jabalpur News: जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नगरी जबलपुर के मझगवां में सड़क पर खड़ी एक दंपत्ति की बाइक का चालान काटने को लेकर थाना प्रभारी और दंपत्ति के बीच सड़क पर जमकर विवाद हुआ। पति अनंत राम द्वारा बाइक सड़क के किनारे होने की बात कहते हुए चालान काटने का विरोध किया तो थाना प्रभारी आग बबूला हो गए और बात इतनी बढ़ी की टीआई साहब ने पत्नी को जमकर धमकाया और फिर पति को घसीटते हुए थाने ले गए, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पति को छुड़ाने के दौरान पत्नी के साथ भी धक्कामुक्की की गई। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
मामले की जानकारी लगते ही सिहोरा SDOP पारुल शर्मा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करते हुए पीड़ित दंपत्ति की बात सुनने के बाद शिकायत लिखी और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी द्वारा इस तरह चालान जैसी मामूली बात को लेकर दंपत्ति से अभद्रता और फिर पत्नी और बच्चे के सामने पति को घसीटते हुए थाने ले जाने के इस मामले ने एक बार फिर खाकी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।