Naxalites Killed Congress Worker: नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके हैं हत्या

Naxalites Killed Congress Worker: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी।

Naxalites Killed Congress Worker: नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके हैं हत्या

Naxalites Killed Congress Worker/ Image Credit: IBC24 Live TV

Modified Date: May 12, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: May 12, 2025 10:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी।
  • घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
  • पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीजापुर: Naxalites Killed Congress Worker: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted in Bhilai: जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश.. स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा खेल, मौके से 1 महिला और 4 पुरुष गिरफ्तार 

नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

Naxalites Killed Congress Worker:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उसूर थानाक्षेत्र की है। यहां नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर नागा भंडारी की हत्या कर दी। नक्सली पहले भी नागा भंडारी के भाई की हत्या कर चुके हैं। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

गृहमंत्री शाह ने कहा – मार्च 2026 तक होगा नक्सलवाद का खात्मा

आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि,  मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरस से खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह के ऐलान के बाद से ही सुरक्षबलों द्वारा लगातार नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। आए दिन सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाकर नक्सलियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। हाल ही में बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस ऑपरेशन को रोक दिया गया और सुरक्षाबलों को वापस बुला लिया गया था।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.