Jabalpur News: अज्ञात आरोपियों ने की वृद्धा की हत्या, मकान से कुछ दूर मिली खून से लथपथ लाश
Jabalpur News: अज्ञात आरोपियों ने की वृद्धा की हत्या, मकान से कुछ दूर मिली खून से लथपथ लाश Unknown accused killed old woman in Jabalpur
Unknown accused killed old woman in Jabalpur
जबलपुर: Unknown accused killed old woman in Jabalpur जबलपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र के मगरमुहा गांव में अज्ञात आरोपियों ने एक 75 वर्षीय महिला की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल। दरअसल ग्राम महरमुहा निवासी 75 वर्षीय रति बाई के गांव के करीब एक किलोमीटर दूर खेत है जहां पर मजदूर काम कर रहे थे, शनिवार की सुबह रति बाई खेत गई थी और मजदूरों के चले जाने के बाद भी शाम को घर नहीं आई जिस पर वृद्धा के लड़के ने खेत में जाकर देखा तो वृद्धा का खून से लथपथ शव खेत में बने मकान से कुछ दूरी पर पड़ा था।
Unknown accused killed old woman in Jabalpur घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



