सरपंच से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया जनपद CEO, फाइल पास करने मांगे थे 20000 रुपए
सरपंच से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया जनपद CEO, फाइल पास करने मांगे थे 20000 रुपए! Janpad CEO Caught Red Handed to Take Bribe
Bribery babu arrested, Anti Corruption Bureau team caught red handed
उज्जैन: Ujjain Janpad CEO Caught तराना जनपद पंचायत के पंचायत से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां CEO रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। बताया जा रहा है कि CEO इलाके के एक सरपंच से फाइल पास करने के नाम पर 20 हजार रुपए ले रहा था। मामले में EOW ने कार्रवाई की है।
Read More: 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, चिरमिरी में सभी स्कूलों को किया गया बंद.. जिला प्रशासन का आदेश
Janpad CEO Caught Red Handed मिली जानकारी के अनुसार केपी राज तराना जनपद पंचायत में CEO के पद पर पदस्थ हैं और उन्होंने इलाके के एक सरपंच से फाइल पास करने के नाम पर 20000 रुपए रिश्वत मांगी थी। CEO केपी राज को सरपंच से रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
Read More: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए रद्द की सभी सभाएं

Facebook



