Jhabua news: हलमा महोत्सव की तैयारियां तेज, गैंती लेकर कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री
Governor and Chief Minister will participate in Halma Mahotsav with pickaxe हलमा महोत्सव की तैयारियां तेज, गैंती लेकर कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री
Governor and Chief Minister will participate in Halma Mahotsav with pick
Governor and Chief Minister will participate in Halma Mahotsav: झाबुआ। पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी संगठन (शिवगंगा संगठन) द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने जा रहे। विशाल हलमा महोत्सव की अब तैयार हैं। पिछले 4 महीनों की तैयारियों में इस संगठन के कार्यकर्ता राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के 5 जिलों के 2 लाख परिवारों में घर-घर हलमा का निमंत्रण लेकर पहुंचे है। आपको बता दे कि 25 फरवरी को 2 हजार वाहनों में तीन राज्यों के 40 हज़ार लोग गैंती, फावड़े, तगारियां लेकर गोपालपुरा हवाईपट्टी एकत्रित हलमा उत्सव में सम्मलित होंगे।
झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह ने बताया कि हलमा महोत्सव में इस वर्ष विशेष रूप से मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। इसके साथ ही सामूहिक श्रमदान से जल संरचना निर्माण की इस परंपरागत हलमा परंपरा को करीब से जानेंगे। हलमा महाउत्सव के दौरान विकास यात्रा का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। विश्व विख्यात झाबुआ जिले की संस्कृति व भगोरिया उत्सव की धूम भी इस आयोजन में दिखाई देगी। शिवगंगा संगठन के साथ जिला प्रशासन भी इस विशाल आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है।

Facebook



