Jhabua Double Murder: गांव सोचता रहा प्रेमी जोड़े की प्यार में हुई मौत… पुलिस ने खोला सनसनीखेज राज, हत्याकांड की खौफनाक कहानी आई सामने
Jhabua Double Murder: गांव सोचता रहा प्रेमी जोड़े की प्यार में हुई मौत… पुलिस ने खोला सनसनीखेज राज, हत्याकांड की खौफनाक कहानी आई सामने
Jhabua Double Murder/Image Source: IBC24
- खेड़ा गांव में प्रेमी युगल की हत्या का खुलासा,
- प्रेम कहानी बनी मौत की वजह,
- पुलिस ने पकड़े चार आरोपी,
झाबुआ: Jhabua Double Murder: झाबुआ जिले के ग्राम खेड़ा में हुई दोहरी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जिस मामले को ग्रामीण पहले प्रेमी युगल की आत्महत्या मान रहे थे, वह असल में हत्या निकला। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। हालांकि, पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि अभी तक आरोपियों ने गुनाह कबूल नहीं किया है।
26 सितंबर 2025 को कल्याणपुरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेड़ा में बांस की झाड़ियों के नीचे एक लड़का और लड़की का शव पड़ा है। दोनों के गले में दुपट्टा बंधा था। मृतक अंकित पिता कान्तु पंडा (17 वर्ष) और मृतका तोला पुत्री जुवान गामोड़ (14 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम खेड़ा का है। पहली नजर में यह मामला आत्महत्या लगा लेकिन कॉल डिटेल और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों ने हत्याकांड की ओर इशारा किया। मृतका तोला पहले एक नाबालिग आरोपी के संपर्क में थी बाद में उसका झुकाव अंकित की ओर हो गया। यह बदलाव नाबालिग को नागवार गुजरा। 25 सितंबर को अंकित उसकी मोटरसाइकिल लेकर गया था जिस पर विवाद बढ़ा। ग़ुस्से और बदनामी की आशंका से नाबालिग ने अपने जीजा पिंटु और साथी रमसु व दिलीप को उकसाया। चारों ने मिलकर अंकित और तोला की गला दबाकर हत्या कर दी।
Jhabua Double Murder: थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 252/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाबालिग बालक, पिंटु (ग्राम खेड़ा), रमसु (ग्राम खेड़ा), दिलीप (ग्राम खेड़ा) है। एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। हालांकि पूछताछ के दौरान उन्होंने अब तक अपना गुनाह स्वीकार नहीं किया है। यह वारदात पूरे गांव को हिला गई है। रिश्तों में आए बदलाव और बदनामी की सोच ने दो मासूमों की जान ले ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा, लेकिन अब आगे की जांच और गवाही पर ही सच्चाई पूरी तरह साफ होगी।
यह भी पढ़ें
- रहस्यमय किडनी बीमारी ने मचाई सनसनी! 6 बच्चों की मौत, इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
- नवरात्रि की अष्टमी पर मासूम से दरिंदगी की सारी हदें पार! ईंट भट्टी पर बनाया हवस का शिकार, चीख पुकार सुन आस-पास लोग बचाने पहुंचे, फिर…
- प्यार में फंसाकर किया नाबालिग से रेप, अश्लील वीडियो वायरल कर भागा… फिर आरोपी ने रची थी ये शर्मनाक साजिश

Facebook



