Reliance Jio MP-CG: गांव से शहर तक जियो का दबदबा, महज एक महीने में जोड़े इतने लाख नए यूजर्स, MP-छत्तीसगढ़ में हासिल किए ये मुकाम

Reliance Jio MP-CG: गांव से शहर तक जियो का दबदबा, महज एक महीने में जोड़े इतने लाख नए यूजर्स, MP-छत्तीसगढ़ में हासिल किए ये मुकाम

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 06:45 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 06:46 PM IST

Reliance Jio/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जियो ने नवंबर 2025 में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े
  • जियो का मोबाइल मार्केट शेयर 60.6%
  • जियो के पास है मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 70% से अधिक 5G क्षमता

भोपाल: Reliance Jio MP-CG मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े है। टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नवंबर 2025 की ताजा रिपोर्ट में एक बार फिर से जियो ने मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जोड़ा है। नवंबर 2025 में रिलायंस जियो से 2.3 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े है। वहीं, जियो फाइबर और FWA और UBR जियो एयर फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को 65 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने अपनाया है। जबकि समान अवधि में एयरटेल के 97 हजार और बीएसएनएल के 13 हजार मोबाइल ग्राहक बढ़े लेकिन  सबसे ज्यादा वाडाफोन-आईडिया के 1 लाख से ज्यादा मोबाइल ग्राहक कम हुए है।

jio telecom market share ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ में सभी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8.2 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं,फिक्सड वायरलेस एक्सेस (FWA) और वायरलाइन ब्राडबैंड उपभोक्ता 29.7 लाख से ज्यादा है। इसमें जियो के मोबाइल ग्राहक 4.7 करोड़ और ब्रॉडबैंड ग्राहक  संख्या 15 लाख से कहीं अधिक है। साथ ही मार्केट शेयर पर गौर करें तो मोबाइल उपभोक्ता में बाजार हिस्सेदारी 60.6 फिसदी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 59.6 प्रतिशत है।

साल 2025 भारत के डिजिटल सफर में एक निर्णायक मोड़ के रूप में दर्ज हुआ, जहां 5G टेक्नोलॉजी ने न केवल नेटवर्क स्पीड बढ़ाई, बल्कि देश के डेटा उपयोग के तौर-तरीकों को ही बदल कर रख दिया। इस बदलाव के केंद्र में रहा रिलायंस जियो, जिसने बड़े पैमाने पर 5G माइग्रेशन के जरिए भारत को एक नए डेटा युग में पहुंचा दिया। रिलायंस जियो ने एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को हर भारतीय तक पहुंचाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। कंपनी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेजों में जाकर छात्रों को Google Gemini AI, Jio AI Classroom और अन्य उन्नत AI टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण  प्रदान कर रही है।

जियो के पास मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ सर्किल में मौजूद कुल 5जी क्षमता का 70 फिसदी से ज्यादा हिस्सा है।जो कि दोनों प्रदेश के सभी 88  जिलों में उपलब्ध है। रिलायंस जियो की उन्नत स्टैडअलोन ट्रू5जी सेवा की पहुंच दोनों राज्यों के शहरी क्षेत्र के साथ गांव-गांव तक है। इसी वजह से उद्यमियों के साथ सुदूर इलाके में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ता की ब्रॉडबैंड सेवा के लिए पहली पसंद रिलायंस जियो की फाइबर और एयर फाइबर सर्विस है।

इन्हें भी पढ़े:-

नवंबर 2025 में जियो ने कितने नए मोबाइल ग्राहक जोड़े?

जियो ने 2.3 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े।

जियो का ब्रॉडबैंड मार्केट शेयर कितना है?

59.6 प्रतिशत।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या कितनी है?

8.2 करोड़ से अधिक।