MP Politics: अनाज की बोरी लेकर शिवराज के घर पहुंचे जीतू पटवारी, किसानों के साथ मिलकर करने लगे ये डिमांड, भाजपा ने जेब पर लगे माइक को लेकर साधा निशाना
अनाज की बोरी लेकर शिवराज के घर पहुंचे जीतू पटवारी, Jitu Patwari reached Shivraj's house with a sack of grains
भोपालः MP Politics: मध्यप्रदेश में इन दिनों किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत गर्म है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर चल रही है। इस बीच अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अपने कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बंगले पर जा पहुंचे। इस दौरान जीतू पटवारी अपने कंधों पर गेहूं का बोरा उठाए हुए थे। शिवराज के घर के बाहर पहुंचे पटवारी और किसानों को पहले जब अंदर नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारियों ने शिवराज के घर के सामने सड़क पर ही गेहूं की बोरी उलट दी और वहीं रोड पर बैठ गए।
झड़प के दौरान बोरी फटी, अनाज सड़क पर बिखर गया
MP Politics: हालांकि कांग्रेस नेताओं पहुंचने के कुछ देर बाद शिवराज सिंह चौहान खुद मौके पर पहुंचे और जीतू पटवारी सहित चार-पांच नेताओं को घर के अंदर बुलाया और उनसे कुछ देर चर्चा की। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बंगले के अंदर जाने की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ता कंधों पर अनाज की बोरियां रखे हुए थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो हल्की झड़प की स्थिति बन गई। इस दौरान एक बोरी फट गई और अनाज सड़क पर बिखर गया।
यह मध्य प्रदेश के राहुल गांधी है, सोयाबीन की बोरी उठाई कंधे पर, अपने घर से शिवराज सिंह चौहान के घर तक पैदल गए और माँग लिए सीधे कृषि मंत्री से फसल के दाम। pic.twitter.com/hlA2beRmgX
— MP Election 2028 (@ElectionMP2028) October 15, 2025
भाजपा बोली- अपनी राजनीति चमका रहे है जीतू पटवारी
भाजपा नेता हितेश बाजपेई ने X पर जीतू पटवारी की अनाज की बोरी उठाए एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- जीतू पटवारी जी का गेटअप देखिए। कुर्ते में तीन-चार ऑडियो माइक लगे हैं।उनके साथ उनकी पीआर टीम फोटो-वीडियो बनाने में लगी हुई थी। किसानों की चिंता नहीं थी। किसान तो उन्होंने बाहर छोड़ दिए। किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं जीतू पटवारी जी।
जीतू पटवारी जी का गेटअप देखिए !
कुर्ते में तीन चार ऑडियो माइक लगे हैं !
उनके साथ उनकी पीआर टीम फोटो वीडियो बनाने में लगी हुई थी ।
किसानो की चिंता नहीं थी!
किसान तो उन्होंने बाहर छोड़ दिए!
किसानो के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे है जीतू पटवारी जी!
😅😅😅 pic.twitter.com/qYbUMOwucE
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS, MD (@drhiteshbajpai) October 15, 2025

Facebook



