MP Congress News: करारी हार के बाद कांग्रेस में हुआ बड़ा फैरबदल, नई जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों नेता पहुंचे दिल्ली
MP Congress News नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जीतू पटवारी, उमंग सिंघार पहुंचे दिल्ली, दिल्ली में आलाकमान से करेंगे दोनों नेता मुलाकात
MP Congress News
MP Congress News: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने पीसीसी चीफ के पद की कमान कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को सौंप दी है। इसके अलावा आदिवासी नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी हेमंत कटारे को सौंपी गई है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने भी नियुक्तियों में सामाजिक सिस्टम साधने का प्रयास किया गया है।
MP Congress News: नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली पहुंचे। दोनों नेता दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए है। जिम्मेदारी मिलने पर बड़े नेताओं को धन्यवाद देंगे। इसके अलावा दोनों नेता आगे की रणनीति को लेकर आलाकमान से चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting In Ujjain: उज्जैन में होगी सीएम डॉ. मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक, जानें क्या रहेगा खास

Facebook



