JMB आतंकी केस : NIA ने ATS से ली केस डायरी, आज शाम तक दिल्ली पहुंचेगी टीम

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल ।  जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश यानी JMB आतंकी मामले में NIA ने केस डायरी ATS से ले ली है। NIA ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के साथ तमाम दूसरे दस्तावेज भी ले लिए हैं। आज शाम तक NIA की टीम भोपाल से दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली में तमाम दस्तावेजों के अध्ययन के बाद आगे का एक्शन लेगी ।

यह भी पढ़ें:  नहीं थम रहा बच्चियों, युवतियों और महिलाओं की गुमशुदगी का सिलसिला, RTI से सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

ऐशबाग से ATS ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि 12 से 13 मार्च की रात को ATS ने भोपाल के ऐशबाग से JMB के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश एक खतरनाक आतंकी संगठन है। ये संगठन बांग्लादेश में कई सीरियल ब्लास्ट का जिम्मेदार रहा है। साल 2005 में इस संगठन ने बांग्लादेश के 50 शहरों और कस्बों के 300 स्थानों पर करीब 500 छोटे बम विस्फोट किए थे।