Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Crime News/ Image Source : Ibc24
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने मोबाइल पर स्टेटस लगाकर भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के डैम पहुंचने तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, हालांकि आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ हेमंत नामक युवक ने मोबाइल पर “जान देने जा रहा हूँ” लिखकर स्टेटस लगाया। इसके बाद वह भदभदा डैम में जाकर कूद गया। हेमंत का स्टेटस देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में परिजन डैम पहुँचे, लेकिन तब तक हेमंत की जान जा चुकी थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है। इस घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।