Bhopal Crime News: जान देने जा रहा हूँ…” मोबाइल पर स्टेटस लगाकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों ने कभी नहीं की थी ऐसी उम्मीद।

भोपाल, मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कमला नगर थाना क्षेत्र के हेमंत नामक युवक ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले हेमंत ने अपने मोबाइल पर "जान देने जा रहा हूँ" लिखकर स्टेटस लगाया। परिजन डैम पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 07:17 PM IST

Bhopal Crime News/ Image Source : Ibc24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल के कमला नगर में युवक हेमंत ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या की।
  • युवक ने अपने मोबाइल पर "जान देने जा रहा हूँ" स्टेटस लगाकर घटना का संकेत दिया।
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने मोबाइल पर स्टेटस लगाकर भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के डैम पहुंचने तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, हालांकि आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ हेमंत नामक युवक ने मोबाइल पर “जान देने जा रहा हूँ” लिखकर स्टेटस लगाया। इसके बाद वह भदभदा डैम में जाकर कूद गया। हेमंत का स्टेटस देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में परिजन डैम पहुँचे, लेकिन तब तक हेमंत की जान जा चुकी थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है। इस घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।

इन्हें भी पढ़ें:-

भोपाल में यह घटना कब हुई?

यह घटना हाल ही में भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी।

युवक ने आत्महत्या क्यों की?

आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं और पुलिस जाँच कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?

पुलिस मौके पर पहुंची, शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।