JP Nadda's Visit Datia Today
JP Nadda’s Visit Datia Today : दतिया। मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब जनता के साथ उम्मीदवारों को इंतजार है तो सिर्फ रिजल्ट का। सभी पांच राज्यों का चुनावी रिजल्ट 3 दिसंबर दिन रविवार को जाएगा। इस दिन पांचों राज्यों का भाग्य तय होगा। साथ ही सीएम की कुर्सी के लिए मुखिया मिलेगा।
JP Nadda’s Visit Datia Today : मतगणना से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दतिया आएंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 5:30 बजे दतिया पहुंचेंगे। जहां वे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं जे पी नड्डा श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा शाम साढ़े सात बजे सड़क मार्ग से वापस ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।