Junior doctors will do duty for three months each in district and civil hospital

जूनियर डॉक्टरों को जिला और सिविल अस्पताल में देनी होगी तीन-तीन महीने सेवाएं, इस दिन से लगाई जाएगी ड्यूटी

Junior doctors do duty for three months : जिले के गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे जूनियर डॉक्टरों को

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2023 / 02:02 PM IST, Published Date : January 11, 2023/2:02 pm IST

ग्वालियर : Junior doctors do duty for three months : जिले के गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे जूनियर डॉक्टरों को अब तीन-तीन महीने जिला और सिविल अस्पताल में सेवाएं देनी होंगी। इसे लेकर CMHO डॉ. मनीष शर्मा और GRMC के डीन डॉ. अक्षय निगम के निर्देश पर पीएसएम विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें : इकलौता डायमंड प्रोड्यूसिंग स्टेट मध्यप्रदेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात 

सेवा देने के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

Junior doctors do duty for three months :  डीन के मुताबिक एक मार्च से GRMC के विभिन्न विभागों के जूनियर डॉक्टर 3-3 महीने के लिए जिला और सिविल अस्पताल हजीरा व डबरा में सेवाएं देंगे। इसके बाद इन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद ही जूनियर डॉक्टर फाइनल परीक्षा में बैठ सकेंगे। विभिन्न विभागों के जूनियर डॉक्टरों के जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में सेवाएं देने से इन अस्पतालों में आने वाले मरीज लाभान्वित होंगे। साथ ही जिन विषयों के विशेषज्ञ अस्पतालों में नहीं हैं उनकी जगह जूनियर डॉक्टर मरीजों को सेवाएं देंगे। जूनियर डॉक्टरों के जिला और सिविल अस्पताल में आने से मरीजों को जेएएच रैफर नहीं करना पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें