जबलपुर। MP High Court New Chief Justice : दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की है। इसके पहले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा के जस्टिस जीएस संधावालिया को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। उस आदेश को संशोधित करते हुए अब जस्टिस कैत का नाम मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए अनुशंसित किया है।
MP High Court New Chief Justice : कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा में कहा कि ऑल इंडिया सीनियोरिटी लिस्ट ऑफ हाईकोर्ट जजेस की सूची में जस्टिस कैत 5वें स्थान पर हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त है। वर्तमान में मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा हैं।
Gwalior News : सफाई के दौरान बंदूक से अचानक चली…
2 hours ago