Jyotiraditya Scindia Viral Video: ‘I Love You Too…’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में किया प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Jyotiraditya Scindia Viral Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Scindia Guna Visit. Image Credit: Jyotiraditya Scindia X Handle
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थक ने जनसभा में कहा 'I Love You
- जवाब में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी कहा 'I Love You Too'
- स्पशल मीडिया पर वायरल हो रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो।
Jyotiraditya Scindia Viral Video: अशोकनगर: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है केंद्रीय मंत्री सिंधिया जनसभा के बीचों बीच प्यार का इजहार किया है। इतना ही नहीं इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्यार और मोहब्बत के रिश्ते की परिभाषा को भी समझाया है।
जनसभा में सिंधिया ने किया प्यार का इजहार
Jyotiraditya Scindia Viral Video: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शुक्रवार का है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सेमरा डेंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधन के दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति ने उन्हे ‘I Love You’ कह दिया, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसके जबाव में उसे ‘I Love You Too’ कहा। इस दौरान सिंधिया ने मोहब्बत और इश्क के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा यह जो इश्क का रिश्ता है, जो 15 पीड़ियों से चलता आ रहा है। आजकल की मोहब्बत तो 10 दिन भी नहीं टिकती है। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया अशोकनगर को उपहार
Jyotiraditya Scindia Viral Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अशोकनगर दौरे के दौरान जिले के सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में लगभग 7.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी और 5MVA क्षमता वाले तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास कर दिवाली से पहले अशोकनगगर वासियों को बड़ा उपहार दिया है। बता दें कि इस बिजली उपकेंद्र से लगभग 23 गांवों में रोशनी की किरण गूंजेगी। वहीं हजारों परिवारों की जिंदगी में उजाला लेकर आएगा।

Facebook



