कैलाश विजयवर्गीय का केजरीवाल पर तंज : ‘मैं दिल्ली में हूं, अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, जय हो फ्री बिजली वाली सरकार की’
Kailash Vijayvargiya tweet on Arvind Kejriwal कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दिल्ली के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा तंज कसा है।
Kailash Vijayvargiya
Kailash Vijayvargiya tweet : भोपाल । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दिल्ली के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा तंज कसा है। उन्होंने दिल्ली में पॉवर कट को लेकर तंज कसा है।
मैं दिल्ली में हूँ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यहां पिछले 1 घंटे से लाइट नहीं है। खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए है। अंधेरे में मच्छर मार रहा हूँ।
सुबह स्कोर बताऊँगा!
जय हो फ्री बिजली वाली सरकार
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 27, 2022
Kailash Vijayvargiya tweet : विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं दिल्ली में हूँ, यहां पिछले एक घंटे से लाइट नहीं है। ‘खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए हैं। मैं ‘अंधेरे में मच्छर मार रहा हूं, सुबह स्कोर बताऊंगा!’ ‘जय हो फ्री बिजली वाली सरकार’।

Facebook



