MP News : दंगे-फसाद को लेकर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना, गृह मंत्री ने दिया करारा जवाब
Kamal Nath targets BJP over riots : प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस चीफ कलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
MP Assembly Election 2023
Kamal Nath targets BJP over riots : भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीतिक बयानेबाजी लगातार हो रही है। प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस चीफ कलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में दंगे फसाद कर रही है। आप सभी छिंदवाड़ा संभाले और मुझे प्रदेश संभालने दे। छिंदवाड़ा के रोजा इफ्तार में कमलनाथ ने यह बयान दिया है।
Kamal Nath targets BJP over riots : जवाब में प्र्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अलगाव और भय पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा बनती जा रही है। पवित्र कार्यक्रमों में दंगे फसाद की बात क्यों करनी थी। विभाजन की राजनीति कांग्रेस चुनाव के समय अल्पसंख्यकों के बीच में करती हैं। कमलनाथ जी कांग्रेस तो एक नहीं रख पाया आप देश तो एक रहने दो।

Facebook



